Report ring desk
चमोली। चमोली में एक व्यक्ति ने कुदाल व प्रेशर कुकर से वार कर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गैरसैंण थाना पुलिस को सूचना मिली कि प्यूंरा गांव में महिला ने आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची। पुलिस ने महिला के शव और घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण किया। जांच में पाया कि महिला ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गई है। मृतका बीना देवी (33) के पति भरत सिंह से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार ली। उसने बताया कि किसी बात पर गुस्से में उसने पत्नी को प्रेशर कुकर व कुदाल से मारकर हत्या कर दी।
मृतका के सिर, माथे, और आंख के पास गहरे घाव थे। मृतका बीना देवी के पिता सारकोट निवासी जोगेंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने महिला के पति भरत सिंह पर हत्या का मुकदमा दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी आपराधिक प्रवृति का है। मृतका और आरोपी के बच्चे नहीं हैं। आरोपी देहरादून में एक होटल में काम करता है और कोरोना कर्फ्यू के कारण तीन माह पहले घर आया था।

