By Suresh Agrawal, Kesinga, Odisha
कालाहाण्डी में सितम्बर 14 से 22 तक आयोजित उच्च विद्यालय पूरक परीक्षाओं के तहत केसिंगा प्रखण्ड के तमाम उच्च विद्यालयों के परीक्षार्थियों हेतु केसिंगा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर को परीक्षा केन्द्र के रूप में चुना गया है।

इस मौके पर परीक्षा केन्द्र में पहुँचे कुल 183 में से 177 परीक्षार्थियों को विद्यामन्दिर की ओर से निःशुल्क फेस-मास्क प्रदान किये गये।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुये विद्यामन्दिर संचालन समिति अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल ने बतलाया कि कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के तहत विद्यालय द्वारा परीक्षार्थियों के लिये तमाम एहतियाती कदम उठाये गये हैं एवं परीक्षा के दौरान विद्यामन्दिर अधीक्षक प्रवीण कुमार बेहेरा, उप-अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र एवं स्वयं ज़िला शिक्षा अधिकारी सुशान्त कुमार चोपदार की देखरेख में परीक्षाओं को निरापद बनाने की हर सम्भव कोशिश की गयी है।

