Report ring desk
हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 19 सितंबर को पहली बार कुमाऊं के दौरे पर हल्द्वानी आ रहे हैं। केजरीवाल एक और नया एलान कर उत्तराखंड की सियासत को गरमाएंगे। इस बार वह रोजगार और स्वास्थ्य के मुद्दे पर ऐलान सकते हैं।
2022 के चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने और पार्टी विजन को जनता को बताने के लिए केजरीवाल हर महीने में उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं। जुलाई और अगस्त में केजरीवाल ने देहरादून आकर नए एलान कर सियासी माहौल गरमाया था।
पहले दौरे में प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, पुराने बिजली माफ करने, किसानों को मुफ्त बिजली और 24 घंटे बिजली की आपूर्ति का एलान किया था। 17 अगस्त को दूसरे दौरे में उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने और मुख्यमंत्री प्रत्याशी के लिए कर्नल अजय कोठियाल के नाम का एलान किया था। साथ ही देहरादून में रोड शो भी किया था। अब 19 सितंबर को केजरीवाल पहली बार कुमाऊं का दौरा करेंगे।