देहरादून। केदारनाथ विस सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कांग्रेस ने मनोज रावत को उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है।
दिल्ली में हुई बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मनोज रावत को टिकट देने की वकालत की थी। जिसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पैनल में भेजे गए नामों पर चर्चा हुई। इसके बाद मनोज रावत का नाम फाइनल किया गया।
प्रत्याशी घोषित होने पर पूर्व विधायक मनोज रावत के रविवार को जिला मुख्यालय पहुंचने पर समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।