Report ring Desk
आगामी 6 मई से ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट आम भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। कोविड महामारी के चलते पिछले दो साल चारधाम यात्रा में व्यवधान रहा, लेकिन इस बार चारधाम यात्रा पर रिकार्ड यात्री आने का अंदेशा लगाया जा रहा है। इसे देखते हुए बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने केदारनाथ धाम के लिए दर्शन कार्ययोजना तैयार कर ली है।
बीते दो सालों से कोविड के चलते यात्री कम संख्या में देवभूमि पहुंच सके लेकिन इस बार बीकेटीसी का अनुमान है कि इस बार अकेले केदारनाथ धाम में 15 लाख से अधिक यात्री दर्शन के लिए आ सकते हैं। ऐसे में यहां मंदिर के अंदर प्रवेश, निकासी और यात्री मैनेजमेंट के लिए दर्शन कार्ययोजना तैयार की गई है।