Report ring Desk
अल्मोड़ा। पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा विधानसभा अल्मोड़ा के बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए छात्रों को सम्मानित किये जाने के कार्यक्रम को जारी है । शनिवार को एडम्स बालिका इन्टर कालेज अल्मोड़ा में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं, शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कर्नाटक द्वारा उनका स्वागत, अभिनन्दन करते हुये शिक्षिकाओं, कर्मचारियों को अंगवस्त्र प्रदान करने के उपरांत हाईस्कूल व इन्टर में बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण बालिकाओं को मेडल पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कर्नाटक ने कहा कि शिक्षिकाओं ने कठोर मेहनत कर बालिकाओं को उत्कृष्ट निर्देशन प्रदान किया है जिसके परिणामस्वरूप छात्राओं ने भी परिश्रम कर बोर्ड परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कर अपने माता- पिता तथा शिक्षिकाओं के गौरव को बढ़ाया है। उन्होंने बालिकाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि कठोर परिश्रम करते हुए लक्ष्य निर्धारण के साथ पढ़ाई जारी रखें और शिक्षिकाओं के निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करें। सच्ची लगन और मेहनत से सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि स्कूली बच्चों का आत्मविश्वास, मनोबल को बढ़ाया जाय और उन्हें समय-समय पर प्रोत्साहित किया जाय ताकि वे आगे चलकर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये मानसिक रूप से तैयार रहकर सफलता के उच्च शिखर पर पहुंच सकें।

