भारत-चीन के बीच रिश्तों में आ रहे सुधार के बाद अब वर्ष 2020 से बंद हुई मानसरोवर यात्रा की शुरुआत फिर से होने जा रही है। इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि भारत और चीन ने तिब्बत में कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील की पवित्र तीर्थयात्रा कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने का कार्यक्रम बनाया है, जो कोविड काल 2020 से नहीं हो पाई थी।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में पुष्टि की कि यात्रा की तैयारियां चल रही हैं और जल्द ही एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘कैलाश मानसरोवर यात्रा इस वर्ष होगी और हम इसकी तैयारियां कर रहे हैं। हम जल्द ही कैलाश मानसरोवर यात्रा के संबंध में सार्वजनिक सूचना जारी करेंगे।’ जायसवाल ने कहा ‘यात्रा जल्द ही फिर से शुरू होने की संभावना है।’
कोविड-19 महामारी के कारण कैलाश मानसरोवर यात्रा स्थगित कर दी गई थी। हालाँकि, भारत और चीन अब प्रत्यक्ष हवाई संपर्क पुन: आरंभ करने के लिए एक व्यापक समझौते पर पहुँच गए हैं तथा दोनों पक्षों की तकनीकी टीमें वर्तमान में आवश्यक विवरण और संशोधित रूपरेखा पर काम कर रही हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के अनुसार, जनवरी 2025 में भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री की बीजिंग यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानों पर चर्चा हुई थी।


