– अरबों रुपए खर्च होने के बावजूद नलों में नहीं आ रहा पानी
अल्मोड़ा। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने जल जीवन मिशन के तहत पेयजल लाइन पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि अरबों रूपया खर्च करके सरकार की ओर से उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत जो पेयजल लाइन डाली गई है। वह मात्र पानी की लाईन तक ही सीमित रह गई है। उन्होंने कहा कि जल मिशन के बाद भी लोगों के घरों में लगे नलों की टोंटियां सूखी पड़ी हैं और ग्रामीण क्षेत्र की जनता पेयजल को तरस रही है।
बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि हर घर जल, हर घर नल योजना भ्रष्ट एवं लापरवाह अधिकारियों के कारण अब केवल हर घर नल योजना बन कर रह गयी है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लगे नलों में पानी आ ही नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि अरबों रूपये खर्च होने के बाद भी आज भैसियाछाना, हवालबाग एवं लमगड़ा की जनता पेयजल के लिए तरस रही है। हर घर जल, हर घर नल योजना के बाद विभागीय अधिकारियों और सरकार ने इन योजनाओं के धरातल पर कार्य करने की सुध तक नहीं ली।
उन्होंने कहा कि लम्बा समय विभाग और विभागीय अधिकारियों को दे दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि सम्बन्धित विभाग अरबों रूपये की योजना में केवल लोहे के पाईप डालकर अपनी इतिश्री कर चुका है। कर्नाटक ने कहा कि विभाग ने यदि अतिशीघ्र इन योजनाओं का धरातलीय निरीक्षण नहीं किया और अल्मोड़ा के भैसियाछाना, हवालबाग एवं लमगड़ा विकासखंडों में प्रत्येक घर में लगे नलों में जल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित नहीं किया तो वे विभाग के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को बाध्य होंगे और विभाग में बैठे लापरवाह अधिकारियों की करनी को जनता के बीच में लाने का कार्य करेंगे।