हल्द्वानी। गौला रेंज के जंगल में एक युवक का शव पेड़ पर लटका देख वनकर्मियों ने सूचना लालकुआं कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का उतारा। मृतक की शिनाख्त आईटीबीपी के 34वी वाहिनी के जवान के रूप में हुई। जवान पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली निवासी था। यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चल पाया है।
गुरुवार दोपहर को वन कर्मियों ने हल्दूचौड़ दौलिया के गांव के पास हिरण बाबा मंदिर के पीछे एक पेड़ की टहनी पर युवक का शव लटका देखा। सूचना पर पहुंचे लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी और अन्य पुलिस कर्मियों ने शव को उतार कर लोगों से जानकारी ली। इस दौरान मृतक की शिनाख्त आईटीबीपी जवान चंदन कुमार(32 )पुत्र किशन राम मूल निवासी गणाई गंगोली जिला पिथौरागढ़ के रूप में हुई। बताया गया कि चंदन कुमार 34 वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल कैंप हल्दूचौड़ में तैनात था। पुलिस ने आईटीबीपी की बटालियन को घटना की सूचना दे दी है।