अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर कैप्टन धरम चंद का निधन

खबर शेयर करें

Report ring desk

पिथौरागढ़। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को कांस्य पदक दिलाने वाले बॉक्सर कैप्टन धरम चंद का निधन हो गया है। उनके निधन पर खेल प्रेमियों ने शोक जताया है। मूलरूप से बर्तियाकोट के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर कैप्टन धरम चंद का जन्म 19 जून 1954 को हुआ था।

17 मार्च 1972 में धरम चंद भारतीय सेना की पैराशूट रेजीमेंट में भर्ती हुए और एक फरवरी 1997 तक उन्होंने सेना में अपनी सेवाएं दीं। वह सूबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

भारतीय सेना में रहते हुए उन्होंने सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 1979 में संगरूर पंजाब, 1980 में अहमदाबाद, 1982 में नई दिल्ली और 1981 ऑल इंडिया वाईएमसीए नई दिल्ली में स्वर्ण पदक जीता।

1982 नई दिल्ली में नौवें एशियन गेम्स और 1982 सियोल में दसवीं एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया लेकिन पदक से चूक गए। 1982 में उन्होंने बैंकाक में आठवीं किंग्स कप बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर अपना सपना पूरा किया। 

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top