नई दिल्ली। इंडियन ऑइडल के विजेता एवं उत्तराखण्ड के ब्रांड एम्बेसडर पवनदीप राजन एक सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। सडक़ हादसे में उनके दो साथी भी घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद तीनो घायलों को नोएडा के लिए रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार चम्पावत के सिलेन टॉक निवासी सिंगर पवनदीप राजन अपने दो साथियो अजय महर व चालक राहुल सिंह के साथ रविवार रात दिल्ली की ओर जा रहे थे कि रात करीब ढाई बजे गजरौला हाईवे पर उनकी कार एक खड़े कैंटर पर टकरा गई। पवन दीप के दोनों हाथों और पॉव में फैक्चर बताया जा रहा है। हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।

