हल्दूचौड़ । भारतीय वीर सैनिक स्कूल दुर्गापालपुर परमा, हल्दूचौड़ में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम प्रभातफेरी हुई उसके बाद झण्डारोहण पूर्व प्रधानाचार्य व समाजसेवी गोविंद बल्लभ भट्ट जी द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि, विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्या द्वारा अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।बच्चों द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोविंद बल्लभ भट्ट, विशिष्ट अतिथि बंशीधर न्योलिया, विद्यालय प्रबन्धक बसन्त पाण्डे ,प्रधानाचार्या गीता नैनवाल, पीटीए अध्यक्ष गीता भट्ट, उपाध्यक्ष ममता देवी व समस्त विद्यालय स्टॉफ, अध्यापिकाएं, व अभिभावक उपस्थित थे।


Leave a Comment