रामनगर। रामनगर में शनिवार को प्रशासन और पुलिस की टीम ने तीन रिजॉर्ट के अंदर बनी मजारों को धवस्त कर दिया। प्रशासन ने शनिवार को कॉर्बेट व्यू रिजॉर्ट ढेला, अशोक टाइगर ट्रेल और एक ढिकुली रिजॉर्ट लापर्ल में बनी अवैध मजारों को गिरा दिया गया है। इस दौरान पुलिस फोर्स सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
रामनगर क्षेत्र में अब तक प्रशासन की ओर से आठ अवैध मजारें हटाई गई है। रामनगर में बीते दिनों प्रशासन ने रेलवे की जमीन में बनी अवैध मजार को हटाया था। इसके बाद ढेला व ढिकुली के तीन रिसॉर्ट के भीतर भी मजार होने की बात सामने आई। प्रशासन ने इन मजार के संबंध में जानकारी जुटाई और साक्ष्य एकत्र किए।
रिसॉर्ट के भीतर मजार होने की खबर इंटरनेट मीडिया में खूब चर्चा में भी रही। एसडीएम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में मजार हटाने के लिए टीम गठित की गई। इसके बाद प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने सबसे पहले शनिवार को ढेला स्थित दो रिसॉर्ट व ढिकुली स्थित एक रिसॉर्ट में पहुंचकर मजार हटाने की कार्रवाई की। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि ढेला स्थित अशोक टाइगर ट्रेल, कार्बेट व्यू रिसॉर्ट व ढिकुली में ला पर्ल रिसॉर्ट में मजार होने की बात सामने आई थी। रिसॉर्ट संचालकों से मजार हटाने के लिए बात की गई। रिसॉर्ट स्वामियों के ही अनुरोध पर प्रशासन के सहयोग से मजार हटाई गई।


Leave a Comment