प्रयागराज। लडक़ी बनने की चाह में एक लडक़े ने सर्जिकल ब्लेड से अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे इस लडक़े ने पहले यूट्यूब व गूगल पर जानकारी जुटाई और फिर खुद ही सर्जिकल ब्लेड से अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक छात्र सिविल लाइंस इलाके में किराए का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वह अमेठी के किसान परिवार का इकलौता बेटा है। अस्पताल में उसने बताया कि 14 साल की उम्र में जब वह स्कूल में पढ़ाई कर रहा था तब वह लड़कियों के साथ डांस करता था तब उसे अहसास हुआ कि वो लडक़ा जरूर है, लेकिन बाकी लडक़ों की तरह नहीं है। उसके मन में बार- बार लडक़ी बनने की चाहत बढऩे लगी।
प्रयागराज में रहते हुए उसने यूट्यूब और गूगल पर सर्च किया कि शारीरिक रूप से कैसे लडक़ी बना जाए। छात्र का कहना था कि एक निजी डॉक्टर की सलाह पर उसने यह कदम उठाया है। डाक्टर से उसने एनेस्थीसिया का इजेंक्ïशन, सीजर, चिमटी लिया। कमरे में इंजेक्शन लगाने के बाद सर्जिकल ब्लेड से अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया। कुछ घंटे बाद इंजेक्ïशन का असर कम होते ही वह दर्द से कराहने लगा। उसकी चीख सुनकर मकान मालिक ने जब उसे देखा तो एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल लेकर गया। डाक्टर का कहना है कि अब वह खतरे से बाहर है।


Leave a Comment