Uttarakhand DIPR
Shakri

चक्रवात को लेकर आईएमडी की चेतावनी, अगले 24 घंटे में ले सकता है प्रचंड रूप

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी)ने अरब सागर में उठे चक्रवात ‘शक्ति’ को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह चक्रवात अगले 24 घंटों में और प्रचंड रूप ले सकता है और इसके गंभीर साइक्लोनिक तूफान में बदलने की संभावना है। अभी यह चक्रवात द्वारका से लगभग 300 किलोमीटर पश्चिम में और पाकिस्तान के कराची से 330 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में स्थित है। तूफान की गति 8 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से बढ़ रही है। आईएमडी का कहना है कि 4 से 7 अक्टूबर के बीच उच्च और मध्यम स्तर का चक्रवात अपना असर दिखा सकता है।

मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात की यह दिशा पश्चिम और फिर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम की ओर है और 5 अक्तूबर तक यह अरब सागर के मध्य हिस्सों तक पहुंच सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए चक्रवात शक्ति को लेकर अलर्ट जारी किया है।

मुंबईए ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में तेज हवाएं चलने और भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। समुद्र में लहरें बहुत ऊंची उठने की आशंका है। इसलिए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। आईएमडी ने बताया कि विदर्भ और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जबकि उत्तर कोंकण के निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को आपदा प्रबंधन प्रणाली सक्रिय करने, तटीय और निचले इलाकों के लोगों के लिए निकासी योजना तैयार रखने, समुद्र यात्रा से बचने की अपील करने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

पिछले कुछ वर्षों में अरब सागर में ताउते और बिपरजॉय जैसे तूफान बने थे, लेकिन बंगाल की खाड़ी की तुलना में अरब सागर में कम चक्रवात आते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल यह तूफान तटीय इलाकों तक नहीं पहुंच रहा है, लेकिन इसके लगातार प्रचंड रूप लेने की संभावना को देखते हुए सतर्क रहना आवश्यक है।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top