बागेश्वर। पंचायत चुनाव में बागेश्वर जिले के कपकोट में पति पत्नी का डंका बजा है। यहां कपकोट के बिचला दानपुर क्षेत्र के लाथी क्षेत्र पंचायत सीट से कुंजर सिंह कोरंगा ने जीत दर्ज की तो और ग्राम प्रधान के पद पर से उनकी पत्नी रजनी कोरंगा ने जीत हासिल की है। कुंजर कोरंगा इस सीट से दूसरी बार चुनाव जीते हैं।
क्षेपं सदस्य के लिए लाथी से चार उम्मीदवार मैदान में थे। कुंजर को 354 मत मिले। उनके निटकतम प्रतिद्वंदी पुष्कर सिंह को 207 वोट प्राप्त हुए।कुंजर की पत्नी रजनी को ग्राम प्रधान लाथी पद के लिए 195 वोट मिले। दूसरे नंबर पर रहीं चंपा देवी 138 मत मिले।


Leave a Comment