Report ring desk
नैनीताल ।आर्थिक रूप से सामान्य परिवार के युवा ने संघ लोक सेवा आयोग की भूवैज्ञानिक पद की परीक्षा में देशभर में 17 वां स्थान हासिल की सफलता की ।
मंगलवार शाम को यूपीएससी ने परीक्षा परिणाम जारी किया। मूल रूप से अल्मोड़ा के दन्या व हाल शेरवानी क्षेत्र मल्लीताल निवासी राहुल जोशी का यूपीएससी परीक्षा पास कर भूवैज्ञानिक पद पर चयन हुआ है।

समीपवर्ती पंगोट क्षेत्र में होटल कर्मचारी गणेश दत्त जोशी व ग्रहणी हेमा जोशी के बेटे राहुल ने 12 वीं तक की शिक्षा शहर के सनवाल स्कूल में हासिल की है। जबकि बीएससी व एमएससी प्रथम श्रेणी में कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर से पास किया है। राहुल की बहन मनीषा भी डीएसबी से ही कम्प्यूटर साइंस में एमएससी कर रही है।

