अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के मार्चुला के पास बस खाई में गिर गई है। हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है।
जानकारी अनुसार रोज की तरह गढ़वाल मोटर्स की बस सोमवार सोमवार सुबह पौड़ी जिले के गोलीखाल से यात्रियों को लेकर रामनगर आ रही थी। बस में 55 यात्री सवार थे। सल्ट ब्लाक के मार्चुला के पास चालक ने बस से नियत्रंण खो दिया। बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार मच गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम ने घायलों को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बताया जा रहा है बस में 55 यात्री बैठे थे, जबकि बस की क्षमता ड्राइवर समेत 43 सवारियों की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।