हल्द्वानी। शहर के रामपुर रोड स्थित शोरूम से स्कूटी चुराने वाला कोई और नहीं शोरूम का ही पूर्व कर्मचारी निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की तीन स्कूटी एक्टिवा बरामद की हैं। आरोपी की पहचान हिमांशु पुत्र विनोद (23 ) के रूप में हुई है।
हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित श्री बालाजी मोटर्स से तीन स्कूटी चोरी हो गयी थी। इस मामले में 12 दिसंबर को शोरूम संचालक जेश बंसल की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने आरोपी के पास से
सफेद रंग की एक्टिवा (चेसिस नं. ME4JK361LSD196505),
नीले रंग की स्कूटी (चेसिस नं. ME4JK431JSG010119),
ग्रे रंग की एक्टिवा (चेसिस नं. ME4JK363DSW002651)
बरामद की है।
गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार (चौकी प्रभारी टीपी नगर), हेड कांस्टेबल दिगंबर सनवाल, कांस्टेबल अनिल टम्टा और कांस्टेबल युगल मिश्रा शामिल रहे।







Leave a Comment