Report ring desk
नैनीताल। पिथौरागढ़ के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. दीपक उप्रेती की कोरोना से हुई मौत मामले में बुधवार को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया से जुड़े पत्रकारों ने कुमाऊं आयुक्त अरविंद ह्यांकी के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में मामले की जांच और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
बता दें कि 11 दिसंबर को डाॅ. उप्रेती को पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद 12 दिसंबर की सुबह अस्पताल में उनकी मौत हो गयी। बाताते हैं कि 11 दिसंबर को डॉ. उप्रेती ने कई लोगों से फोन से बातचीत की थी। डॉ. उप्रेती के परिजनों का आरोप है कि उपचार के दौरान लापरवाही बरती गयी है। मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

