By Suresh Agrawal, Kesinga, Odisha
जहाँ एक ओर कोविड-19 के चलते दो दिवसीय केसिंगा शटडाउन के पहले दिन शहर में पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा, वहीं स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाड़ी तथा आशा कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे एवं स्क्रीनिंग कार्य को पूरी मुस्तैदी से अंज़ाम दिया गया।
इस परिप्रेक्ष्य में अधिक जानकारी देते हुये नागरपालिका प्रशासक सिध्दार्थ पटनायक ने बतलाया कि सर्वे एवं स्क्रीनिंग कार्य हेतु स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी तथा आशा कर्मियों के साथ-साथ स्कूली शिक्षकों को लेकर नगर के कुल बारह वार्डों हेतु चौबीस दल गठित किये गये थे, जिन्होंने अपने कर्तव्य को भली भांति अंज़ाम देते हुये शटडाउन के पहले दिन ही दोपहर तक शहर की आधी आबादी के लिये जाँच कार्य पूरा कर लिया।
ज्ञातव्य है कि वर्तमान में शहर की जनसंख्या कोई तेइस हज़ार है। पटनायक के अनुसार इस कार्य हेतु तहसीलदार केसिंगा, कर्लामुण्डा, लांजीगढ़ तथा स्वयं पालिका प्रशासक के नेतृत्व में कुल छियानवें लोगों को नियोजित किया गया है।
इतना ही नहीं स्वयं कालाहाण्डी के मुख्य ज़िला चिकित्सा अधिकारी ने भी यहां घूम-घूम कर स्थिति का जायज़ा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वे एवं स्क्रीनिंग के दौरान कोई तीन सौ लोगों को प्रारिम्भक लक्षण पाये जाने के बाद जाँच हेतु यहां स्थापित पाँच स्वास्थ्य शिविरों में पहुँचाया गया।