Uttarakhand DIPR
WhatsApp Image 2023 10 30 at 19.11.42

हल्द्वानी के विमल पांडेय का सीडीएस में चयन, इंडियन नेवल अकादमी में देश में पहली रैंक

खबर शेयर करें

Report ring desk

हल्द्वानी। विमल पांडेय का भारतीय सेना की संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) में चयन हुआ है। उन्होंने इंडियन मिलेट्री अकादमी में देश में सातवीं रैंक और इंडियन नेवल अकादमी में देश में पहली रैंक प्राप्त की है।

ऊंचापुल निवासी विमल की प्राथमिक शिक्षा हल्द्वानी के व्हाइट हॉल स्कूल से हुई। उन्होंने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से बारहवीं पास की। पंतनगर विश्वविद्यालय से बीटेक किया। इसी वर्ष उनका चयन आईआईटी कानपुर में एमटेक के लिए हुआ। वर्तमान में विमल पांडेय कानपुर आईआईटी से एमटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने पहले प्रयास में ही सीडीएस परीक्षा में सफलता पाई है।

विमल के पिता महेश चंद्र पांडेय मल्टीनेशनल कंपनी के सेवानिवृत्त कर्मी हैं। माता रेनू पांडेय गृहिणी हैं। विमल का परिवार मूल से बागेश्वर के रीमा का रहने का है।

gadhi 2
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top