हल्द्वानी। दिल्ली ब्लास्ट मामले में शुक्रवार देर रात NIA ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा से एक इमाम और इलेक्ट्रीशियन उठाया है। इस कार्रवाई को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि इससे मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने नैनीताल से भी एक अन्य इमाम को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
दिल्ली से राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम देर रात बनभूलपुरा लाइन नंबर आठ में पहुंची। सूत्रों के अनुसार टीम ने बिलाल मस्जिद के इमाम मो आसिम को पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई। बताया जाता है कि एक इलेक्ट्रीशियन को हिरासत में लिया गया है।
NIA की इस कार्रवाई के बाद शनिवार सुबह से ही बनभूलपुरा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। सूचना है कि दिल्ली ब्लास्ट को अंजाम देने वाले आतंकवादी उमर से जुड़े मोबाइल के काल डिटेल को खंगालने में दिल्ली पुलिस को कामयाबी मिली है।







Leave a Comment