Report ring Desk
शराब न पीने की शपथ लेने के कुछ ही घंटों के बाद एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक शराब पीने दूसरे राज्य के मयखाने पहुंच गए। शराब के नशे में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब आठ बजे पश्चिम चंपारण के पिपरासी में श्रीपतनगर के प्राथमिक विद्यालय कांटी टोला के प्रधानाध्यापक को शराब के नशे में पकड़ा गया। बाद में इनकी चिकित्सकीय जांच की गई जिसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हुई है।
मालूम हो कि बिहार केमुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने शक्रवार को सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों को यह सोचकर शराब नहीं पीने की शपथ दिलवाई थी। सभी विद्यालयों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
![गुरुजी ने पहले ली शपथ, फिर पी ली शराब और हो गए गिरफ्तार 6 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
लेकिन शराब नहीं पीने की शपथ लेने के बाद ये शिक्षक शराब पीने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश पहुंच गए थे और जब रात को वे शराब पीकर वापस अपने घर लौटने लगे तो बार्डर पर तैनात बिहार की पिपरासी थाने की पुलिस ने बॉर्डर पार करते ही हेडमास्टर को पकड़ लिया।
![गुरुजी ने पहले ली शपथ, फिर पी ली शराब और हो गए गिरफ्तार 7 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![गुरुजी ने पहले ली शपथ, फिर पी ली शराब और हो गए गिरफ्तार 8 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)