Report ring desk
जयपुर। राजस्थान के दिग्गज और गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला का बुधवार रात को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि बैंसला लम्बे समय से बीमार चल रहे थे और जयपुर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बैंसला के नेतृत्व में 2007 के दौरान राजस्थान में गुर्जरों ने बड़ा आंदोलन किया था।
गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला का लंबी बीमारी के चलते जयपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया है। उनके पुत्र विजय बैंसला ने इसकी सूचना दी है। बैंसला बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्होंने अपनी बीमारी के चलते कुछ दिन पहले ही अपने बेटे विजय बैंसला को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की कमान सौंपी थी।मालूम हो कि किरोड़ी सिंह बैंसला सेना में कर्नल थे। सेवानिवृत्त के बाद उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया और गुर्जर आंदोलन को एक नई धार देकर नई पहचान दी।


