Report ring desk
रुद्रप्रयाग। आंगन में खेल रही ढाई साल की बच्ची को गुलदार उठा ले गया। यह देखकर बच्ची की मां और ग्रामीण गुलदार के पीछे दौड़ पड़े। शोरशराबा होने पर गुलदार बच्ची को झाड़ियों में छोड़कर भाग गया, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
अगस्त्यमुनि विकासखंड के ग्राम पंचायत गहड़ निवासी विनोद कुमार की ढाई साल की बेटी मिष्ठी बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे आंगन में खेल रही थी। कुछ दूरी पर उसकी दादी बैठी थी, जबकि मां अपने चार माह के बेटे के साथ कमरे में थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठा गुलदार मिष्ठी को उठा ले गया।
दादी के शोर मचाने पर बच्ची की मां ने गुलदार के पीछे दौड़ लगा दी। यह देख खेतों में काम कर रहे ग्रामीण भी शोर मचाते हुए पीछे दौड़े तो गुलदार करीब 500 मीटर दूर झाड़ियों में मिष्ठी को छोड़ कर भाग गया। लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी।