Report ring desk
देहरादून। देहरादून में दहशत का पर्याय बने गुलदार को आखिरकार वन विभाग ने पकड़ लिया है। गुलदार के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। मुख्यमंत्री धामी ने जनपद में बढ़ते गुलदार के हमलों के मद्देनजर वन विभाग को जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने के सख्त निर्देश दिए थे।
करीब दो माह पूर्व सिगली गांव में आंगन से गुलदार ने एक चार वर्षीय बच्चे को उठा ले गया था। इसके कुछ समय बाद ही सोंधोवाली क्षेत्र में रिस्पना नदी के पास भी गुलदार ने एक बालक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। अभी कुछ दिन पहले गलजवाड़ी गांव में भी गुलदार ने एक नौ वर्षीय बच्चे को निवाला बना लिया था। गुलदार के आतंक से लोगों में आक्रोश व्याप्त था।