Report ring desk
रुद्रपुर। घर में आए मेहमान ने युवती से दुराचार कर दिया। मेहमान की इस करतूत का पता चलने पर आरोपी के मुंह पर कालिख पोतकर मोहल्ले में घुमाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी के चेहरे पर कालिख पोतकर घुमा रहे लोग खिसक गए। इस मामले में अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है।
कोतवाली क्षेत्र के पहाड़गंज निवासी व्यक्ति के घर मेहमान आया था। आरोप है कि उसने युवती को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। परिजनों को इस बात का पता चला तो उन्होंने मेहमान की जमकर धुनाई की और चेहरे पर कालिख पोत कर मोहल्ले में घुमाया।