Report ring desk
टिहरी। जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी। दादा, दादी और पोती की मौत से गांव में मातम पसरा है। प्रतापनगर क्षेत्र में जंगली मशरूम खाने से मौत की यह दूसरी घटना है। इससे पहले खोलगढ़ गांव में पिता और पुत्री की मौत हो गई थी। 11 साल की सलोनी दो भाइयों की इकलौती बहन थी। भाइयों की कलाई पर राखी बांधने से पहले ही सलोनी यह दुनिया छोड़कर चली गई।
ओण पट्टी के शुक्री गांव निवासी सुंदरलाल सेमवाल (62) उनकी पत्नी विमला देवी (60) और पोती सलोनी उर्फ किरन (11) ने 14 अगस्त रात को जंगलीे मशरूम की सब्जी खाई थी। सलोनी की मां ममता ने किसी वजह से यह सब्जी नहीं खाई थी। रात को तीनों लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। 15 अगस्त की सुबह उन्होंने प्राइवेट डॉक्टर से दवा ली, लेकिन हालात में सुधार नहीं हुआ। तीनों को 16 अगस्त को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया।
सलोनी ने 19 अगस्त की रात और उसके दादा सुंदर लाल सेमवाल तथा दादी विमला देवी ने शुक्रवार रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।