Report ring desk
देहरादून। प्रदेश के सरकारी दफ्तरों को एक मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। इससे पहले 28 अप्रैल तक तक सरकारी दफ्तर बंद रहने का शासनादेश जारी हुआ था। कोरोना के खतरे को देखते हुए इस आदेश को एक मई तक आगे बढ़ा दिया है। यानी प्रदेश में एक मई तक दफ्तरों को बंद किया गया है। सचिव डॉ पंकज कुमार पांडेय ने आदेश जारी किए हैं। जिसमें लिखा है कि 29, 30 अप्रैल व एक मई को दफ्तर बंद रहेंगे। बाकी की शर्तें यथावत रहेंगी।