Report ring Desk
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम से जुड़े किसानों के लिए खुशखबरी है। पांच राज्यों में होने वाले चुनावों की वजह से इस बार समय से पहले ही 15वीं किस्त का लाभ किसानों को दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों ने लाभार्थियों की सूची बनाना शुरु कर दिया है। बताया जा रहा है कि दिवाली से पहले ही किसानों के खाते में 15वीं किस्त की धनराशि ट्रासंफर कर दी जाएगी। 14वीं किस्त से लगभग 3 करोड़ किसानों को वंचित किया गया है जिसके पीछे नियम फॅालो न करना कारण बताया गया था।
सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में हो रहे फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिए बैंक अकाउंट से आधार लिंक कराने की किसानों से अपील की थी। क्योंकि अभी करोड़ों किसान ऐसे हैं जिनके अकाउंट आधार से लिंक नहीं है। ऐसे में यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि क्या वास्तव में किसान स्कीम के लिए पात्र है अथवा नहीं। आपको बता दें कि इसके पीछे सरकार का उद्देश्य संबंधित किसान की आय का पता लगाना है। कई किसान ऐसे हैं जिन्हें सालाना करोड़ों की कमाई होती है। लेकिन इसके बावजदू भी पीएम किसान निधि का लाभ ले रहे हैं।


