हल्द्वानी। घर से कॉलेज के लिए निकली छात्रा लापता हो गई। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, पता नहीं चलने पर उन्होंने काठगोदाम पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक किशोरी के पिता ने बताया कि 19 जुलाई सुबह सात बजे उनकी बेटी कॉलेज जाने के लिए निकली। जब वह घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। कुछ भी पता नहीं चलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी ।
एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा ने बताया कि किशोरी के कॉलेज आदि में पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं। जल्द ही किशोरी को तलाश कर लिया जाएगा।


Leave a Comment