यूनानी दवाईयां नुक्सान नहीं देती बल्कि बीमारी का जड़ से खात्मा करती है: डा सैयद अहमद
नई दिल्ली। ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस द्वारा “यूनानी उपचार जनता के द्वार मिशन 2025” के तहत ललिता पार्क लक्ष्मी नगर में 74वां निःशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। 2025 तक 100 से ज्यादा शिविर आयोजित करने का संकल्प है। आज के शिविर में लगभग 500 से ज्यादा मरीजों ने फायदा उठाया। इस मौके पर डा सैयद अहमद खान ने कहा कि शिविर का बुनियादी मक़सद लोगों को यूनानी चिकित्सा से लोगों को अवगत कराना और लाभावित करना है ।उन्होने कहा कि यूनानी दवाईयां किसी भी तरह का नुक्सान नहीं देती बल्कि बीमारी का जड़ से खात्मा करती है, इसी लिए आज भी लोग यूनानी पर भरोसा करते है।
डाक्टर हबीब उल्लाह ने कहा कि इस तरह के शिविर जनता में सेहत के प्रति जागरूक पैदा करने का काम करते है और लोगों को फायदा पहुंचाते है। ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस द्वारा दिल्ली वा दूसरे राज्यों में शिविर लगा कर बड़ी खिदमत की जा रही है।पूर्व ज्वाइंट एडवाइजर यूनानी भारत सरकार डाक्टर शम्स उल आफाक की देख रेख़ में शिविर को कामयाब बनाने में डाक्टर सैयद अहमद खान, डा क़मर उद्दीन जाकिर,डा शकील अहमद, डा इलियास मजहर हुसैन, डा जकीउद्दीन, डा हबीब उल्लाह,डा बदरूल इस्लाम केरणवी,डा शहनाज़ परवीन,डा मिर्ज़ा आसिफ़ बैग,डा खिजरा शैख,डा जैनब फातमा,डा आएशा खान,डा सिफत नाज़,हकीम अता उर रहमान अजमली,हकीम आफताब आलम,हकीम मोहम्मद मुर्तजा,की सेवा काबिल ए तारीफ थी।

