अल्मोड़ा। पहाड़ में जंगल की आग जानलेवा बन रही है। गुरुवार को अल्मोड़ा जिले के बिंसर सेंचुरी क्षेत्र के जंगलों में भीषण आग लग गई । आग की चपेट में आने से फारेस्टगार्ड समेत चार लोगों की जलकर मौत हो गयी, जबकि चार लोग झुलस गए। झुलसे लोगों को इलाज के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से दो लोगों को हल्द्वानी के रेफर किया है। झुलसे लोगों में ड्राइवर भी शामिल है। आग में वन विभाग का वाहन भी जल गया। बताया जाता है कि ये लोग जंगल की आग बुझाने के लिए गए थे। जिले में जंगल की आग की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या नौ हो गयी है।
![अल्मोड़ा में जंगल की आग से फारेस्टगार्ड समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत 5 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![अल्मोड़ा में जंगल की आग से फारेस्टगार्ड समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत 6 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)