Report ring desk
हल्द्वानी। हल्दुचौड़ से घूमने गए युवकों का एक साथी कोसी में डूब गया। सभी युवक नहाने के लिए कोसी में उतरे थे। एक युवक पानी के भंवर में फंसकर डूब गया। एसडीआरएफ व पुलिस तथा स्थानीय गोताखोरों ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर युवक की तलाश की मगर उसका पता नहीं चल पाया।
हल्दुचौड़ के गंगापुर कृष्णा निवासी रोहित कुमार (25) पुत्र प्रकाश चंद अपने छोटे भाई सौरभ, सूरज व जगतपाल शर्मा के साथ शनिवार को पहाड़ घूमने निकला। सभी युवक हल्द्वानी हाईवे पर स्थित नावली क्षेत्र में कोसी में नहाने उतरे। नहाते समय रोहित भंवर फंसकर डूब गया।
साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया मगर उसका पता नहीं चल पाया। साथियों ने एसडीआरएफ और पुलिस को सूचना दी। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची रेस्क्यू अभियान शुरू किया । पुलिस व स्थानीय गोताखोर भी युवक की तलाश कर रहे हैं।


