Report ring Desk
अल्मोड़ा। भारत स्काउट गाइड्स संस्था के तत्वाधान में रा.इ.का. भेटाबडौली में चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रा.इ.का. भेटाबडौली, श. ह.मा.रा.इ.का. चमतोला और रा. उ.मा. वि. ध्याडी के 31 स्काउट गाइड्स ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण मेें स्काउट गाइड्स को ध्वज शिष्टाचार, प्रार्थना, झण्डा गीत, प्रतिज्ञा, स्काउट नियम, स्काउट गाइड संस्था का इतिहास, मैप कम्पास, दूरी का अनुमान लगाना, द्वितीय सोपान की गांठें लगाना, दल का गठन एवं टैण्ट पिचिंग हाइकिंग, श्रमदान, सर्वधर्म प्रार्थनासभा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा कैम्प फायर की जानकारी दी गई।
भारत स्काउट गाइड धौलादेवी की ब्लॉक सचिव ज्योति द्वारा कैम्प का निरीक्षण किया गया। समापन समारोह में रा.इ.का.भेटाबडौली के प्रधानाचार्य डॉ संकर्षण त्रिपाठी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। उन्होंने प्रतिभािगयों को अपना आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही श.ह. मा. रा. इण्टर कॉलेज चमतोला के प्रधानाचार्य खजान चन्द्र काण्डपाल ने भी अपने विद्यालय के विद्यार्थियों का शिविर में उत्साह पूर्वक हिस्सा लेने पर खुशी व्यक्त की है।