Report ring desk
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी( Pranab Mukherjee) कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने खुद एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, वह किसी काम से अस्पताल गये थे। वहां कोरोना टेस्ट कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा है बीते सप्ताह ‘मेरे संपर्क में आए लोगों से आग्रह करता हूं कि वे खुद को आयसोलेट कर लें और अपना कोरोना टेस्ट भी करा लें।’ उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटों में कोविड-19 के 62,064 नए केस सामने आए है, जिससे देश में कोरोना केसों की संख्या 22,15,075 तक पहुंचा गई है। अब तक कुल 15,35,744 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। अब तक 44,386 मरीजों की मौत हो चुकी है।
![पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती 6 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
![पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती 7 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती 8 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)