Uttarakhand DIPR
Sharadyadav

जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

नयी दिल्ली। वरिष्ठ नेता और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का गुरुवार रात गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार के लोगों ने यह जानकारी दी। यादव 75 वर्ष के थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव के परिवार में उनकी पत्नी, एक पुत्री और एक पुत्र हैं। फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के एक बयान में कहा गया है कि यादव को अचेत अवस्था में आपातकालीन वार्ड में लाया गया था। बयान में कहा गया है, स्वास्थ्य जांच के दौरान, उनकी नाड़ी नहीं चल रही थी या रक्तचाप दर्ज नहीं किया गया। उपचार के सभी प्रयास नाकाम रहे। रात 10:19 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

यादव लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से पीडि़त थे और नियमित रूप से डायलिसिस करवाते थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यादव के निधन पर शोक जताया है। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘शरद यादव के निधन से दुखी हूं। सार्वजनिक जीवन में अपने लंबे वर्षों में, उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया। वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से बहुत प्रेरित थे। मैं हमेशा अपनी बातचीत को संजोकर रखूंगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी शरद यादव के निधन पर दुख जताया और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। खरगे ने ट्वीट किया, ‘देश की समाजवादी धारा के वरिष्ठ नेता, जदयू के पूर्व अध्यक्ष, शरद यादव जी के निधन से दु:खी हूं।’

गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष बोम बिरला समेत कई नेताओं ने शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

140820240458 1
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top