लालकुआं, हलद्वानी। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज के वन कर्मियों ने गुरुवार को लालकुआं के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में हाईवे के दोनों ओर स्थित अवैध प्रतिष्ठानों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है। इस अभियान में वन विभाग की टीम ने कुल 135 दुकानों और प्रतिष्ठानों पर लाल निशान अंकित किए।
वन कर्मियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि 31 जनवरी तक अतिक्रमण स्वयं नहीं हटाया गयाए तो वन विभाग जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से बलपूर्वक अवैध निर्माणों को ध्वस्त करेगा। अभियान के दौरान जैसे-जैसे दुकानों पर लाल निशान लगाए गए, तो दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। मोटर मिस्त्रियों समेत अन्य व्यवसायियों में भय और चिंता का माहौल देखने को मिला।
टांडा रेंज के डिप्टी रेंजर विशन राम आर्य ने बताया कि हाईवे किनारे लंबे समय से अवैध तरीके से बने प्रतिष्ठानों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह अभियान वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है और निर्धारित समयावधि के बाद प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाया जाएगा।






Leave a Comment