Report ring desk
पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) इस बार सुर्खियों में अपनी उपलब्धियों की वजह से नहीं बल्कि गिरफ्तारी की चर्चाओं को लेकर बने हैं। नोएडा में एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। उन पर आरोप है कि रेव पार्टी में उन्होंने सांप के जहर का इस्तेमाल किया है। नोएडा पुलिस ने इस मामले पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इन आरोपियों के पास से पांच कोबरा समेत 9 सांप बरामद किए हैं। इन्हीं आरोपियों ने एल्विश यादव का नाम लिया है। पुलिस एल्विश यादव की तलाश में जुटी है।
आरोप है कि एल्विश यादव नोएडा, एनसीआर के फार्म हाउसों में पार्टियां करवाते थे और उसमें वीडियो शूट भी होता था। ऐसी पार्टियों में विदेशी लड़कियों को भी बुलवाया जाता था और स्नेक वैनम सहित अन्य नशीले पदार्थों का सेवन किया जाता था। वहीं, एल्विश ने इस मामले में सफाई दे रहे हैं कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है।
27 साल के एल्विश यादव ने अपना देसी स्टाइल और हरियाणवी स्वैग से लाखों लोगों का दिल जीता है। वह गुरुग्राम के रहने वाले हैं। उन्होंने बहुत कम उम्र में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। आज वह सोशल मीडिया किंग के तौर पर जाने जाते हैं।
यूट्यूब स्टार एल्विश यादव करोड़ों के मालिक हैं। उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां और फ्लैट हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब से उनकी 10-15 लाख रुपये की कमाई होती है। इसके साथ ही, वह कई बड़ी कंपनियों के लिए ब्रांडिंग भी करते हैं। एल्विश गाड़ियों के शौकीन हैं उनके पास पोर्शे 718 बॉक्सटर भी है, जिसकी कीमत 1 .70 करोड़ रुपये है, उनके पास कई और लग्जरी गाड़ियां हैं।