हल्द्वानी। परिवहन विभाग के एक मान्यता प्राप्त फिटनेस सेंटर के कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों पर ट्रक मालिक दो भाइयों के साथ मारपीट करने और उन्हें बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए देवभूमि ट्रक ऑनर्स यूनियन हल्द्वानी ने सेंटर के संचालकों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने सेंटर को तत्काल बंद करने की मांग करते हुए आज बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे से ट्रकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु करने की चेतावनी दी है। वहीं मौके पर पहुंचे सीओ नितिन लोहनी ने दोनों पक्षों से मामले की जानकारी ली। ट्रक यूनियन की ओर से सेंटर के संचालकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है।
ट्रक यूनियन के अध्यक्ष राकेश जोशी ने बताया कि बिष्ट ट्रांसपोर्ट के मालिक विक्रम सिंह बिष्ट और शिवराज सिंह बिष्ट अपने ट्रक की फिटनेस कराने के लिए दो दिन से बेल बाबा आश्रम के पास स्थित परिवहन विभाग के से पंजीकृत प्रणाम फिटनेस सेंटर पर जा रहे हैं। आरोप है कि कल भी गाड़ी ठीक कराकर लाए तो सेंटर के संचालकों ने उसमें कमी बताकर फिटनेस सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया। दोबारा गाड़ी को ठीक कराकर ले गए तो चेकिंग करने के बाद सेंटर के संचालकों ने उसकी स्पीड ज्यादा बताकर फिर उनकी गाड़ी को अनफिट बता दिया। इस पर विक्रम और उसके भाई ने आपत्ति जताई तो आरोप है कि सेंटर के कर्मचारियों और सुरक्षा ड्यूटी में तैनात बाउंसरों ने उनके साथ मारपीट की। दोनों को सेंटर की वर्कशाप में ले जाकर बंधक बना लिया।
इस पर विक्रम ने अपनी यूनियन के सोशल मीडिया ग्रुप में पूरे घटनाक्रम की जानकारी डाली और सभी सदस्यों को मदद के लिए बुलाया। थोड़ी देर में ही देवभूमि ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन हल्द्वानी के अध्यक्ष राकेश जोशी और सचिव गिरीश मिलकानी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ट्रक यूनियन के सदस्य मौके पर पहुंच गए।

ट्रक यूनियन के सदस्यों ने सेंटर को बंद कराने की मांग को लेकर जमकर हंगामा, नारेबाजी और प्रदर्शन किया। उनके आक्रामक रुख को देखते हुए सेंटर के संचालकों ने मुख्य द्वार बंद कर लिए। यूनियन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि परिवहन विभाग के अधिकारियोें की अनदेखी के चलते यह फिटनेस सेंटर भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। आरोप लगाया कि सेंटर के संचालकों की ओर से अपने एजेंट छोड़े गए हैं और उनके माध्यम से 15 हजार रुपये लेकर किसी भी गाड़ी को फिटनेस प्रमाण.पत्र दे दिया जाता है। जो पैसा नहीं देता उसकी गाड़ी में जबर्दस्ती खामियां बताकर उसकी फिटनेस को प्रमाणित नहीं किया जा रहा है।
आरोप लगाया कि हर रोज सेंटर के कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी गाड़ी चालकों के साथ अभद्रता और मारपीट करते हैं। अब इस सेंटर को चलने नहीं दिया जाएगा।
उधर सेंटर के इंचार्ज राजू जोशी ने आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया। उनका आरोप था कि ट्रक के मालिक उन पर अनावश्यक दबाव बनाकर उनसे फिटनेस प्रमाण पत्र लेना चाहते हैं जबकि उनकी गाड़ी की स्पीड तय से ज्यादा है। उनके ट्रक में लगा स्पीड गवर्नर काम नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने बिना गाड़ी ठीक कराए प्रमाण.पत्र देने से मना किया तो उन्होंने हंगामा करना शुरु कर दिया।
सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि मामले में ट्रक यूनियन की ओर से तहरीर मिली है। जिसके आधार पर जांच की जा रही है।

