नैनीताल। नैनीताल के ओल्ड लंदन हाउस की ऊपरी मंजिल में देर बुधवार रात भीषण आग लग गयी। आग में जलकर इतिहासकार प्रो. अजय रावत की बहन शांता बिष्ट की मौत हो गयी।
बुधवार रात ओल्ड लंदन हाउस में भीषण आग लग गयी। आग बुझाने में 40 से अधिक बचाव राहत कर्मचारी जुटे रहे। देर रात एक बजे करीब 90 फीसदी आग पर काबू पाया तो कर्मियों को भीतर से शांता विष्ट का शव बरामद हुआ। शांता बिष्ट के पड़ोस में मोबाइल की दुकान चलाने वाले विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि घटना से कुछ समय पहले ही ओल्ड लंदन हाउस में रह रहीं प्रो अजय रावत की बहन शांता बिष्ट (83 )और उनके पुत्र निखिल को इवनिंग वॉक से घर लौटते देखा था।
विनोद ने बताया कि रात 9: 54 बजे उन्हें कुछ जलने की गंध महसूस हुई। बाहर आए तो हल्का धुआं दिखा और जल्द ही आग की लपटें नजर आने लगीं। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत की मगर लकड़ी का मकान होने के कारण आग की लपटें और तेज हो गयी।


Leave a Comment