Report ring desk
हल्द्वानी। घनी आबादी के बीच खाली प्लॉट में रखे कबाड़ में अचानक आग धधक उठी। इससे इलाके में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की लपटों और तपिश से आसपास बने घरों को भी नुकसान पहुंचा है। अग्निकांड में कबाड़ मालिकों का लाखों का नुकसान हुआ है।
बरेली रोड स्थित उजाला नगर में नमरा मस्जिद के पास स्थित प्लॉट में रखे कबाड़ में बृहस्पतिवार शाम करीब 6: 30 बजे अचानक आग धधक उठी। काला धुआं उठता देख आसपास के लोगों में चीख.पुकार के साथ ही भगदड़ मच गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। उसी दौरान वहां के रहने वाले चांद मोहम्मद ने अग्निशमन विभाग को फोन किया और आग की सूचना दी। चांद मोहम्मद ने बताया कि फोन करने के 10 मिनट के अंदर ही फायर ब्रिगेड पहुंच गई। एफएसओ गोविंद आर्या ने बताया कि करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक लाखों का माल जलकर राख हो चुका था।