Report ring desk
हल्द्वानी। हीरानगर में रेडीमेड कपड़ों के शोरूम में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। दुकान मालिक ने दो करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने का दावा किया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के हीरानगर निवासी प्रवीण पांडे का घर के ऊपरी हिस्से में रेडिमेड गारमेंट्स का शोरूम है। मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे उनके मकान के ऊपरी हिस्से से धुआं निकलने लगा। मकान में काम कर रही महिला ने घरवालों को इसकी जानकारी दी। परिजनोें ने बाहर निकलकर देखा तो कपड़े के शोरूम में आग लगी थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस और दमकल टीम पहुंची। दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जब तक आग को बुझाया गया तब तक शोरूम में कपड़े जलकर राख हो चुके थे। शोरूम मालिक प्रवीण ने करीब ढाई करोड़ रुपये के नुकसान का दावा किया है।