हल्द्वानी। रोडवेज के हल्द्वानी डिपो की बस मंगलवार रात उत्तर प्रदेश के बिलासपुर में लकड़ी से भरी ट्रैक्टर.ट्राली से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस में आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। परिचालक की मौत हो गईए वहीं चालक समेत 13 लोग घायल हो गए।
मंगलवार रात नौ बजे बस हल्द्वानी बस स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। 24 यात्री इसमें सवार थे। रात साढ़े दस बजे करीब बिलासपुर में चड्ढा पेपर मिल के पास ट्रैक्टर-ट्राली में बस भिड़ गई। ट्रैक्टर सड़क पर खड़ा होने की वजह से यह हादसा हुआ। वहींए रफ्तार में होने के कारण बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। यात्रियों की चीख.पुकार मचने पर स्थानीय लोग भी मदद को पहुंच गए। पुलिस भी आ गई। हादसे में बस के परिचालक मनीष कुमार मिश्रा निवासी उजाला नगर हल्द्वानी, चालक महेश सिंह निवासी तिवारी नगर लालकुआं के अलावा 12 यात्रियों को भी चोट आई। मनीष की हालत गंभीर होने पर उसे रामपुर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गयाए लेकिन मुरादाबाद पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।