Report ring desk
मेरठ के किसान की बेटी पारुल चौधरी ने चीन में इतिहास रचकर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। पदक मिलने की खबर से देशवासियों के चेहरों पर खुशी छा गई। सोशल मीडिया पर लोग पारुल चौधरी बधाई दे रहे हैं।
चीन के हांगझाऊ में आयोजित एशियन गेम्स में मंगलवार को पारुल ने पांच हजार मीटर स्टीपल चेज स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे पहले सोमवार को पारुल ने 3000 मीटर में रजत पदक जीता था।
पारुल चौधरी ने महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ के फाइनल में पहला स्थान हासिल कर एशियाई खेल 2023 में भारत को 14वां स्वर्ण पदक दिलाया।
मेरठ में दौराला क्षेत्र के इकलौता गांव निवासी कृष्णपाल सिंह किसान हैं। स्वर्ण पदक जीतने की खबर मिली तो गांव में पारुल चौधरी के घर पर परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लग गया। गांव में लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई है।