Report ring desk
देवबंद । यूपी के देवबंद जिले के एक अस्पताल में बेटी पैदा होने से बहू को ससुराल पक्ष द्वारा अस्पताल में ही छोड़ आने का मामला प्रकाश में आया है। अस्पताल के वार्ड में पिछले दस दिन से जच्चा अपने पति के इंतजार में बैठी है। लेकिन पति और उसका परिवार उसकी कुशल पूछने तक नहीं आए।
उत्तर प्रदेश के भनेडा गांव की एक परिवार ने अपनी बहू को जिला अस्पताल में इस उम्मीद से भर्ती कराया कि उसका बेटा होगा। लेकिन बहू ने बेटी को जन्म दिया। फिर क्या था ससुराल वालों ने बहू का हालचाल पूछना तो दूर वे बहु को जिला अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए।
अब जिला अस्पताल के वार्ड नम्बर 9 में दस दिन से जच्चा अपने पति का इंतजार कर रही है। महिला का कहना है कि उसे 22 जनवरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसी रात उसने एक बेटी को जन्म दिया जैसे ही इस बात की जानकारी ससुरालियों को मिली तो वे अस्पताल छोड़कर वहां से फरार हो गए।