Report Ring Desk
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ग्रीष्मकालीन सत्र 2019-20 और शीतकालीन सत्र 2020 की परीक्षा नहीं दे सके विद्यार्थियों को एक और मौका देगी। ऐसे विद्यार्थियों की परीक्षा अब 22 फरवरी से शुरू होगी। । संबंधित विद्यार्थी परीक्षा के प्रवेश पत्र शनिवार से विवि की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
यूओयू की ओर से पूर्व में विद्यार्थियों से परीक्षा के लिए आवेदन करने को कहा गया था। विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी करनी थी। अब विवि ने इन सभी के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। विद्यार्थी अपने प्रवेश पत्र uou.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे। जहां उन्हें अपना नाम व पंजीकरण संख्या भरनी होगी।







Leave a Comment