Report ring desk
मंगलौर। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुंडालाना गांव में बकाया बिजली बिल वसूलने गई ऊर्जा निगम की टीम पर हमला कर दिया। टीम के साथ मारपीट और अभद्रता की गई। कागजात छीनकर फाड़ डाले। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मंगलौर कोतवाली के ग्राम मुंडलाना बिजलीघर पर तैनात अवर अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार को उनके द्वारा बकाया बिजली बिल की वसूली को लेकर मुंडलाना गांव में शिविर का आयोजन किया गया था। बकाया वसूली के दौरान गांव के ही रहने वाले बृजपाल पर निगम का बकाया था।
![बकाया वसूलने गयी ऊर्जा निगम की टीम पर हमला, मारपीट 6 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
जिस पर निगम की टीम उसका कनेक्शन काटने के लिए गांव में पहुंची थी। ऊर्जा निगम के टीम के साथ बृजपाल और उसके कुछ साथियों द्वारा लाठी डंडे से हमला कर दिया। जमकर गाली.गलौज हुई। साथ ही बिजली के कनेक्शन को नहीं काटने दिया गया। इसके बाद आरोपितों ने शिविर स्थल पर पूरी टीम को घेर लिया । अवर अभियंता अशोक कुमार ने इस संबंध में बृजपाल को नामजद करते हुए सात-आठ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
![बकाया वसूलने गयी ऊर्जा निगम की टीम पर हमला, मारपीट 7 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![बकाया वसूलने गयी ऊर्जा निगम की टीम पर हमला, मारपीट 8 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)