हरिद्वार। हरिद्वार में बहादराबाद थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। गोली लगने से घायल बदमाश हरियाणा का रहने वाला है। वह हत्या जुर्म में रोहतक जेल में उम्र कैद की सजा में बंद था। वर्ष 2023 सितंबर को पैरोल पर 21 दिन के लिए जेल से बाहर आया था। सजा से बचने के लिए हरिद्वार के बहादराबाद के दौलतपुर गांव में अपनी पहचान छुपा कर रह रहा था। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। सूचना पर एसपी सिटी पंकज गैरोला ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा कारतूस बरामद हुआ है।
पुलिस जानकारी के अनुसार, बहादराबाद क्षेत्र में एसओ नरेश राठौड़, शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र सिंह गंगवार टीम के साथ रविवार देर रात क्षेत्र में गश्त कर रही थे। तभी बहादराबाद लोहे के पुल नहर पटरी मार्ग से दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पैदल आते देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो आरोपी तमंचे से फायर करने लगे जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली जा लगी और उसे घायल अवस्था में पकड़ लिया गया। दूसरा बदमाश अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गया। झाड़ियों में एक तमंचा देशी 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
घायल की पहचान विनोद उर्फ विक्की राजपूत (40 वर्ष) निवासी ग्राम मोखरा खेड़ी थाना बहु अकबरपुर जिला रोहतक हरियाणा के रूप में हुई। पूछने पर बताया कि वर्ष 2007 में रंजिश के चलते भाइयों के साथ गांव में रहने वाले नसीब पुत्र गौरम की हत्या कर दी थी। हत्या के जुर्म में रोहतक जेल में उम्र कैद की सजा में बंद था। वर्ष 2023 सितंबर को पैरोल पर 21 दिन के लिए जेल से बाहर आया था। सजा से बचने के लिए हरिद्वार के बहादराबाद के दौलतपुर गांव में अपनी पहचान छुपा कर रह रहा था।


